पाकरटांड: सिमडेगा साहू बस्ती में कोलेबिरा ब्लॉक के लेखपाल के वाहन पर पथराव, वाहन क्षतिग्रस्त
सिमडेगा के साहू बस्ती में कोलेबिरा ब्लॉक में कार्यरत किशन कुमार नामक लेखपाल के वाहन को पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया ।मामले की जानकारी मिलने के बाद मंगलवार को 2:00 बजे पुलिस पहुंचकर पूरी तरह से मामले की जानकारी दिया। इधर थाना प्रभारी ने कहा है कि सीसीटीवी के आधार पर अपराधी की तलाश की जा रही है जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी।