झुंझुनू: झुंझुनू शहर की ऐतिहासिक दरगाह कमरुद्दीन शाह में दीपावली मनाई गई, गद्दी नशीन ने जलाए दरगाह में दीपक
झुंझुनू शहर के ऐतिहासिक दरगाह कमरुद्दीन शाह में गाड़ी नसीम एजाज नबी ने रविवार रात 8:00 बजे के आसपास दीपावली के पावन त्यौहार पर सांप्रदायिक सौहार्द और एकता की मिसाइल कायम करते हुए हमेशा की तरह दरगाह में दीपक जलाकर आमजन को हमने चैन और एकता का संदेश दिया के करीब 100 सालों से यह परंपरा चली आ रही है की दरगाह में दीपक जलाकर सभी हिंदू भाइयों को बधाई दी जाती है