शिकारीपाड़ा: शिकारीपाड़ा बांध परिसर में छठ पूजा को लेकर छठ पूजा समिति की बैठक आयोजित
शिकारीपाड़ा बांध परिसर में छठ पूजा समिति शिकारीपाड़ा के विकाश भगत की अध्यक्षता में एक बैठक की गई आयोजित। बैठक में आगामी छठ पूजा को लेकर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि छठ घाट मे केला गाछ लगाया जाएगा ,छठ व्रतियों को घाट पर उतरने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसके लिए 50 बोरा बालू या डस्ट की व्यवस्था की जाएगी, सभी ग्रामीण ....