खूंटी: खुंटी के होटलों और ढाबों में खाद्य सुरक्षा विभाग का छापा
Khunti, Khunti | Sep 23, 2025 खुंटी के होटल और ढाबा में फूड सेफ्टी का छापा मौके पर फूड सेफ्टी के पदाधिकारी ने होटलो की साफ सफाई भोजन की गुणवत्ता आदि का जांच कर सैंपल संग्रहित कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा।