अररिया: रानीगंज दुलार दई नदी किनारे मिला 35 वर्षीय व्यक्ति का शव, पोस्टमार्टम के लिए लाया गया सदर अस्पताल
Araria, Araria | Sep 16, 2025 अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के तितूवाहा घाट टोला, पचिरा वार्ड नंबर 07 में दुलार दई नदी किनारे मंगलवार को एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रानीगंज थाना क्षेत्र के कुपाड़ी वार्ड नंबर 04 निवासी भूषण ऋषि देव के पुत्र सुरेंद्र ऋषि देव के रूप में हुई है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई