घाटशिला प्रखंड के गालूडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर इन दिनों पारंपरिक मुर्गा पाड़ा का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है। जनवरी माह की शुरुआत होते ही क्षेत्र में मुर्गा पाड़ा और मेले का माहौल बनने लगता है। जिसका लोगों को साल भर बेसब्री से इंतजार रहता है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह आयोजन परंपरा, मनोरंजन और आपसी मेलजोल का प्रमुख केंद्र बना।