अलीगंज: सड़क पार कर रहा युवक अज्ञात वाहन की चपेट में आया, अलीगंज थाना क्षेत्र के एस आर पेट्रोल पंप के पास का मामला
Aliganj, Etah | Nov 5, 2025 अलीगंज थाना क्षेत्र के कायमगंज रोड स्थित एसआर पेट्रोल पंप के पास सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक का नाम अजय कुमार पुत्र पेशकार उम्र करीब 34 वर्ष निवासी ढिबइयाअख्तियारपुर थाना अलीगंज है।घटना के बाद एसआर पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने घायल युवक की पहचान के बाद उसकी परिजनों को सूचना दी।