केल्हारी की SDM इंदिरा मिश्रा ने 60 क्विंटल धान किया ज़ब्त, किसानों में गहरा आक्रोश
केल्हारी में SDM इंदिरा मिश्रा द्वारा 60 क्विंटल धान जप्त किए जाने पर किसानों में तीखी नाराजगी देखने को मिल रही है। कपरिया निवासी किसान जयपाल सिंह के धान की गई जप्ती को ग्रामीणों ने गलत बताते हुए कहा कि कई किसान अपने टोकन कटने के बाद भी दूसरों के ट्रैक्टर से धान लाते हैं, ऐसे में बिना जांच के सीधे कार्रवाई करना उचित नहीं है......