खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ रजत जयंती के अवसर पर प्रदेशभर की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 02 जनवरी से 09 जनवरी तक चावल उत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को जिले के ग्राम जोबा, मैनपुर, चिचाड़ी, बनियागांव सहित कई गांव के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में छत्तीसगढ़ रजत जयंती चावल उत्सव मनाया गया।