सिलवानी: भोपाल रोड सिलवानी में ट्रक ने चाय-नाश्ते की दुकान में टक्कर मारी, दुकान क्षतिग्रस्त
Silwani, Raisen | Sep 30, 2025 सिलवानी थाना क्षेत्र में 29.09.2025 की रात लगभग 10.30 बजे एक आयसर ट्रक (MP04 CB0134) तेज गति और लापरवाही से रिवर्स चला, जिससे जितेन्द्र जैन की चाय नाश्ता की दुकान का चद्दर, पाईप, जाली और काउंटर क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।