पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को ग्राम तोड़के से किया गिरफ्तार
औंधी पुलिस ने एक बाईक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। औंधी थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कमलेश कुमार भूआर्य ने अपने बाईक चोरी की रिपोर्ट औंधी थाने में दर्ज कराया था।जिस पर औंधी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर पखांजूर निवासी आरोपी उत्तम मंडल पिता विमल मंडल को ग्राम तोड़के से गिरफ्तार किया है ।