शाम्हो अकहा कुरहा: शाम्भो सूर्यगढ़ा सड़क पर छोटकी मोनिया बाढ़ में डूबकर फेरीवाले की मौत
छोटकी मोनिया बाढ़ के पास पानी में डूबकर फेरीवाले की मौत। बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे छोटकी मोनिया ढ़ाब के पास एक फेरीवाले की बाढ़ के पानी में डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है, जो शाम्हो थाना क्षेत्र के सलाह बिद टोली का रहने वाला था। विकास के पिता का नाम घुघनी बिंद है।