शाम्हो अकहा कुरहा: शाम्भो में फिर बाढ़ का कहर, नाव पर सवार जिंदगी, सरकारी नाव की कमी से यात्री परेशान
*गंगा के बढ़ते जलस्तर ने मचाई तबाही, सरकारी नावों की कमी से लोग परेशान, टीम टन्नू की निःशुल्क सेवा बनी सहारा* गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से शाम्हो प्रखंड में तीसरी बार बाढ़ ने दस्तक दे दी है। सड़कों पर पानी का तेज बहाव होने से आवागमन ठप हो गया है और जिंदगी एक बार फिर नाव पर सवार हो गई है।