गुरारू: डबुर पोखरा में कलश भरने गया युवक डूबा, ग्रामीणों ने बचाया, निजी क्लीनिक में भर्ती, हालत स्थिर
Guraru, Gaya | Sep 22, 2025 कोंच थाना क्षेत्र में स्थित डबुर पोखरा में दशहरा के दिन एक युवक डूबने से बाल-बाल बचा। सोमवार सुबह लगभग 7 बजे की यह घटना है। इसमाइलपुर गांव के रहने वाले उत्तम कुमार उर्फ छोटू (24) कलश में पानी भरने पोखरा पहुंचे थे। पानी भरते समय वह गहरे पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उत्तम को पानी से बाहर निकाला और क्लीनिक में भर्ती कराया