बड़सर: सनातन सेवा समिति भालत ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में दी आर्थिक सहायता, बनी सेवा का प्रतीक
मानवता, करुणा और समाजसेवा के पथ पर अग्रसर सनातन सेवा समिति भालत ने एक बार फिर सेवा और सहयोग की एक शानदार मिसाल पेश की है। समिति ने गांव चकराला, जिला हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) के गरीब परिवार से संबंध रखने वाले श्री विश्वनाथ की पुत्री ममता की शादी के अवसर पर ₹11,000 (ग्यारह हजार रुपए) की आर्थिक सहायता राशि भेंट की।