जीरन: भाटखेड़ा हार्कियाखाल सड़क पर बिजली का तार टूटने से लगा लंबा जाम
Jiran, Neemuch | Oct 7, 2025 भाटखेड़ा और हार्कियाखाल साँदे के बीच मंगलवार को सुबह 8 बजे करीब बिजली का तार टूटकर सड़क पर लटक जाने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। तार सड़क पर गिरने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और लोगों को घंटों तक परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया।