भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष गीता बालमुचु ने बेनिसागर, मझगांव के तिलकुटी टोला जाकर हांथी द्वारा मारे गए प्रकाश दास के परिवार जनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्हें ढाढस बंधाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी दुख की इस घड़ी में आपके साथ हर तरह से खड़ा है। गीता बालमुचू ने उनके सामने ही फोन से अंचलाधिकारी से बात कर मुआवजा देने की बात कही।