रमकंडा प्रखंड के सेमरटॉड गांव निवासी किसान शंकर सिंह के खेतों में लगी आलू और मटर की फसल को नीलगाय के झुंड ने बुरी तरह रौंदकर बर्बाद कर दिया। इस घटना से किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित किसान शंकर सिंह ने शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे बताया कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में नीलगाय का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है।