पटेरा ब्लॉक के इटवा हीरालाल गांव में मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात 8 बजे करीब अवैध शराब विक्रय पर कार्यवाही करने पँहुची हटा थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली,पुलिस को यंहा ईंट भट्ठे के पास शराब तस्कर अवैध शराब की बिक्री करते मिले जो रात के अंधेरे में पुलिस को देख भाग निकले,पुलिस ने यंहा तलाशी की दौरान 9 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।