जयपुर: 12 साल बाद फिर मिले 213 बैच के जांबाज सिपाही, शहीद साथियों को दी श्रद्धांजलि, ट्रेनिंग के दोनों को याद कर हुए भावुक
Jaipur, Jaipur | Sep 22, 2025 22 सितंबर में सोमवार शाम 4:00 बजे पुलिस आयुक्तलय जयपुर के 2013 बैच की मिलन समारोह होटल कालवाड़ रोड हिलस से उत्साह पूर्ण माहौल में आयोजित किया गया लगभग 12 साल बाद एक दूसरे से मिलकर सभी की आंखें नम हो गई इस समारोह में पुलिसकर्मियों ने अपने ट्रेनिंग के दिनों को याद किया और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अपने साथियों को श्रद्धांजलि दी ।