तरहसी: कसमार इलाके से 10वीं की छात्रा का अपहरण करने वाला युवक पांकी के इमली चौक से गिरफ्तार
Tarhasi, Palamu | Jan 10, 2026 तरहसी थाना क्षेत्र में कसमार इलाके से 10वीं की 15 वर्षीया छात्रा का अपहरण करने वाले सूचन भुइयां उर्फ मलिंगा पिता मुशन भुईयां को पांकी के इमली चौक से गिरफ्तार किया गया। छात्रा को बरामद करते हुए उसकी मेडिकल जांच करायी गयी एवं न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया।