निवास: फीस वृद्वि कम को लेकर एव्हीवीपी ने शासकीय महाविद्यालय निवास पर चक्काजाम कर किया प्रदर्शन
Niwas, Mandla | Nov 24, 2025 सोमवार को शासकीय महाविद्यालय निवास में परिसर के सामने आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला मंडला की इकाई निवास के छात्र ,छात्राओं द्वारा फीस वृद्धि कम व सेनेटरी पैड मशीन छात्राओं के लिए व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर निवास जबलपुर मार्ग पर चक्काजाम किया गया हालांकि निवास तहसीलदार ,नायब तहसीलदार निवास पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर समझाइश दी गई।