शिकोहाबाद: सोफीपुर में दरगाह पर देश की खुशहाली के लिए मांगी गई दुआ, 807वें उर्स पर कांग्रेसजनों ने किया ज़ियारत
कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शफात खान राजू के नेतृत्व में सोफीपुर स्थित दरगाह हजरत सूफ़ी (हमीदुद्दीन) शाह चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर 807वें उर्स के अवसर पर सोमवार साढ़े 5 बजे करीब विशेष ज्यारत की गई। इस मौके पर देश की एकता, अखंडता, खुशहाली और भाईचारे की दुआ मांगी गई। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं में पार्षद नुरूल हुदा लाला राइन संग कई लोग मौजूद रहे।