घाटशिला: घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत के सोराडाबर फुटबॉल मैदान में बांकी आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा
घाटशिला प्रखंड के बड़ाजुड़ी पंचायत अंतर्गत सोराडाबर फुटबॉल मैदान में बांकी आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा गुरुवार की शाम 4 बजे आयोजित की गई। आमसभा में बांकी, बड़ाजुड़ी और भादुआ पंचायत की महिला समूह की सदस्य शामिल हुई। संकुल के अध्यक्ष मौसमी पाल,सचिव प्रतिमा दास, रतनी मुंडा नें वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। मौके पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू।