मोहनगढ़: टीकमगढ़: यूरिया खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए कलेक्टर ने सहकारी समिति गौर द्वारा कल 150 टोकन जारी किए
टीकमगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर आज मोहनगढ़ तहसील की कृषि साख समिति गौर द्वारा डेढ़ सौ टोकन यूरिया खाद हेतु वितरित किए गए हैं किसने की समस्या को देखते हुए टीकमगढ़ कलेक्टर श्री विवेक श्रोतिय द्वारा मोहनगढ़ तहसील में तीन केदो पर टोकन वितरित करवाई जिसमें मोहनगढ़ खास दरगाह एवं गौर शामिल है 2 तारीख एवं 3 दिसंबर को खाद का वितरण किया जाएगा जिसमें बड़े किसानों चार बोरी