मरवाही के जोन-2 स्वामी आत्मानंद शास. उच्च.माध्य. विद्यालय भर्रीडांड में 15 से 20 दिसंबर तक नवीन पाठ्यपुस्तक आधारित शिक्षक प्रशिक्षण आयोजित किया गया।शनिवार मिली जानकारी के अनुसारप्रथम चरण के इस प्रशिक्षण में ब्लॉक के 14संकुलों के शिक्षकों ने भाग लिया। मास्टर ट्रेनर्स पंचराम कैवर्त, डीना टांडिया और सूरज राय ने प्रशिक्षण दिया, जबकि दिनेश अग्रवाल नोडलअधिकारी रहे