जानकारी में बताया गया कि त्योंदा तहसील के अंतर्गत ग्राम बुढी वागरौद निवासी चंद्रमुखी रामेश्वर चिढर। ने आजीविका विकास के तहत कीर्ति स्वयं सहायता समूह के माध्यम से एक बगिया मां के नाम योजना के तहत 100 पेड़ अमरूद के लगाए हाइब्रिड के इन पौधों की बगिया तैयार की है जिनकी डेढ़ वर्ष में फल आ जाते हैं जिससे चंद्रमुखी चिढार की आय दोगुनी हो जाएगी आने वाले समय में