बुधवार को शाम 6:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार अजमेर : बुलंद दरवाजे पर झंडा चढ़ते ही ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का आगाज,अजमेर शरीफ दरगाह में ख्वाजा गरीब नवाज के 814वें उर्स का शुभारंभ बुलंद दरवाजे पर परंपरागत झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ हुआ। झंडा चढ़ते ही उर्स की औपचारिक शुरुआत हो गई।