बाड़मेर: बाड़मेर शहर के सिणधरी रोड़ स्थित डूंगर विद्यापीठ के पास झँझुनू की शिक्षिका की हत्या
Barmer, Barmer | Sep 15, 2025 शहर के सिणधरी रोड़ स्थित डूंगर विद्यापीठ के पास झँझुनू की शिक्षिका की हत्या। 38 वर्षीय महिला की रॉड के वार से हत्या कर दी गई।बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे।मुकेश कुमारी निवासी झुंझनू हाल शिक्षिका बताई जा रही हैं। फेसबुक के जरिए बाड़मेर के शिक्षक माना राम से दोस्ती हुई।