नानपारा: चौगोड़वा में जन आरोग्य मेले का आयोजन, खांसी-बुखार समेत कई बीमारियों की जांच, 53 मरीजों को मिला मुफ्त इलाज
नवाबगंज के चौगोड़वा अस्पताल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन आरोग्य मेले का आयोजन किया 53 मरीज के स्वास्थ्य की जांच की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकीम अहमद ने मेले में खांसी बुखार खुजली बच्चों की जकड़न निमोनिया जैसी बीमारियों की जांच की मुफ्त ईलाज हुआ दवाए दी गई बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई।