रीठी: रीठी घनिया बाईपास पर नशे में टेंकर चालक ने गौवंशों को रौंदा, तीन की मौत
Rithi, Katni | Nov 8, 2025 रीठी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रीठी घनिया बाईपास पर एक बेलगाम टेंकर चालक ने वाहन को तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तीन गौ माता के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक शराब के नशे में था। जिसके चलते रोड के किनारे बैठी गौ माता के ऊपर लगभग 80 से 90 की रफ्तार में गाड़ी चढ़ा दी