बैरगनियां: बैरगनिया प्रखंड के बेलगंज में भटका हुआ बच्चा मिला, अपना घर लौखान बता रहा है
सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड के बेलगंज गांव में एक बच्चा भटककर आ गया है। ग्रामीणों के अनुसार, बच्चा अपना घर लौखान बता रहा है, लेकिन सही पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। बच्चे के परिवार की पहचान सुनिश्चित करने और उसे सुरक्षित घर पहुँचाने के लिए अपील की गई है।