बडियाल कलाँ को पंचायत समिति बनाओ संघर्ष समिति धरना स्थल पर सोमवार रात 8:00 तक ग्राम पंचायत रलावता के 21 लोग क्रमिक अनशन पर रहे। बड़ियाल को पंचायत समिति बनाने को लेकर चल रहा धरना लगातार पंद्रहवें दिन भी जारी है,क्रांतिकारी समय सिंह बासड़ा ने कहा कि हम फौजी हैं हमें फौज में यही सिखाया जाता है की लड़ाई लम्बी कैसे लड़ी जाए। हम इस लड़ाई को बहुत मज़बूत डटे रहेंगे