सहावर: फरौली गांव में सीसी कार्य का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा ने किया
जनपद कासगंज के सहावर तहसील क्षेत्र के फरौली गांव में आज अमापुर विधानसभा के विधायक हरिओम वर्मा ने सीसी कार्य का निरीक्षण किया और गुणवत्ता को चेक किया इस दौरान उन्होंने खामियो को दुरुस्त करने के निर्देश दिए मामला आज मंगलवार करीब एक बजे का है।