बेगमगंज: माड़िया बांध के 8 गेट किए गए बंद
बेगमगंज माड़िया बांध के हुए 8 गेट बंद 15 सितंबर दुपहर 2 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार वैसे तो मड़िया डेम पिछले साल ही बनकर तैयार हो गया था और उसी साल में पानी रोका जाना था। लेकिन डूब में आने वाली जमीनों का मुआवजा नहीं बढ़ पाने और भोपाल सागर मार्ग पर फ्लाई ओवर बिज का निर्माण कार्य अधूरा रहने के चलते पिछले साल पानी रोकना कैंसिल कर दिया गया था। इस बार फ्लाई ओवर