औरंगाबाद: शहर के कर्मा रोड के स्वप्नेश ने लद्दाख फुल मैराथन को किया फतह, अब खारदुंगला चैलेंज की तैयारी कर रहे हैं
शहर के कर्मा रोड के रहने वाले बैजनाथ प्रसाद के बड़े पुत्र स्वप्नेश कुमार ने विश्व की सबसे ऊँचाई पर होने वाली लद्दाख 42.2 किलोमीटर की फुल मैराथन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे इसकी जानकारी देते हुए स्वप्नेश के पिता बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि स्वप्नेश ने 11,555 फीट की ऊँचाई पर आयोजित इस दौड़ में कम ऑक्सीजन, खड़ी चढ़ाइयाँ