लौरिया: दो टेम्पो की आमने-सामने टक्कर, महिला घायल, अस्पताल में भर्ती
दो टेम्पुओं की आमने-सामने टक्कर, महिला घायल — अस्पताल में भर्ती।लौरिया–नरकटियागंज मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह में जुड़ी मियां के टोला के पास सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो टेम्पुओं की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में एक महिला घायल हो गई। हादसे के समय शिकारपुर थाना क्षेत्र के रोआरी गांव निवासी 42 वर्षीय नीरज देवी अपने घर से टेम्पू पर सवार होकर जा रही थी।