सुंदर नगर: राज्य स्तरीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का सुंदरनगर में हुआ समापन, हमीरपुर ने जीता ओवर ऑल खिताब
राजकीय के बाल स्कूल सुंदरनगर में 27 अक्तूबर से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्कूल अंडर-19 इनडोर खेलकूद प्रतियोगिता का बुधवार दोपहर 3 बजे भव्य समापन हुआ। समापन समारोह की अध्यक्षता तहसीलदार सुंदरनगर अंकित शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में की। इस अवसर पर मुख्यतिथि में विजेताओं को अपने कर कमलों द्वारा पुरस्कृत करते हुए आयोजनकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।