तालबेहट क्षेत्र की खांदी ग्राम पंचायत के मजरा बाउरी में जर्जर सड़क और कीचड़ से निकलने को मजबूर ग्राम वासियों द्वारा कई बार प्रधान को अवगत कराने के बाद प्रधान द्वारा पक्की सड़क डलवा दी गई है,जिसको लेकर स्थानीय निवासी प्रकाश कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया, पक्की सड़क डल गई जिससे ग्राम वासियों को राहत मिली है,और ग्राम प्रधान का आभार जताया है।