कांकेर जिले में आज रविवार को सुबह 8 बजे से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और शासकीय अस्पतालों में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में व्यापक इंतजाम किए गए थे, ताकि कोई भी बच्चा पोलियो दवा से वंचित न रहे।