नारनौल: हिस्ट्रीशीटर राजू काना की मौत, विभिन्न थानों में 20 से अधिक आपराधिक मामले थे दर्ज
काना पर विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में वह बरी भी हो चुका और कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। मृतक काना का बेटा गांव सुराणा का मौजूदा सरपंच है। काना की शनिवार रात को मौत हुई थी। जिसका आज रविवार 4:00 बजे ग्रामीणों, परिजनों की मौजूदगी में गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।