पौड़ीमाल गांव में सीसी सड़क मार्ग के लिए पंचायत के द्वारा गिट्टी रेत सीमेंट की खरीदी करते हुए सड़क का निर्माण कार्य किया जाना था लेकिन जवाबदार रात के अंधेरे में ट्रैक्टर लगाकर ले जाने का काम कर रहे जिससे ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है जवाबदार पंच ने रविवार रात 8:00 बताया कि काम पूरा हो गया है बहेरा ले जाकर निर्माण सामग्री को रखा जा रहा।