जलालपुर: हजपुरा बाजार में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध रूप से संचालित क्लीनिक को किया सील
सोमवार दो बजे तहसील जलालपुर क्षेत्र के हजपुरा में अवैध रूप से चल रही क्लीनिक को तहसीलदार व मेडिकल टीम ने सील कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को तहसीलदार जलालपुर गरिमा भार्गव व सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र नगपुर के अधीक्षक डॉ जयप्रकाश के नेतृत्व में पहुंची टीम ने हजपुरा में चल रही क्लीनिक की जांच की तो वहां मौजूद कथित चिकित्सक सुनील कुमार कोई वैध दस्ता