सिमरी बख्तियारपुर: भटपुरा में कलावती हत्याकांड: 25 नामजद समेत अन्य लोगों पर दो अलग-अलग केस दर्ज
सिमरी बख्तियारपुर के भटपुरा गांव में कलावती देवी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। हत्या के विरोध में सड़क जाम और हत्यारोपी पर हमले को लेकर दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं। एक एफआईआर पुलिस ने दर्ज कराई है। दूसरी हत्यारोपी ने दर्ज कराई है। बख्तियारपुर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार के मुताबिक, 16 सितंबर की सुबह ग्रामीणों ने NH-107 पर शव रखकर जाम लगा दिया।