बड़वाह: बड़वाह में सर्व नामदेव समाज ने संत शिरोमणी नामदेवजी महाराज की जयंती मनाई
मध्यप्रदेश के बड़वाह में शुक्रवार को सर्व नामदेव समाज ने संत शिरोमणी श्री नामदेवजी महाराज की जयंती के अंतर्गत एक भव्य आयोजन गोविद सराय धर्मशाला में आयोजित हुआ। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रह्माकुमारी केंद्र की वीणा दीदी,अनीता दीदी और महाराष्ट्र के कथा वाचक माउली विक्रम जी महाराज रहे। जिन्होंने संत श्री नामदेव जी महाराज की जीवन शैली पर प्रकाश डाला।