गभाना: पिसावा के मीरपुर दहोड़ा में बदमाशों ने तीन घरों को बनाया निशाना, मां-बेटी को बंधक बनाकर ले गए लाखों रुपये के जेवरात
पिसावा क्षेत्र के गांव मीरपुर दहोड़ा में मंगलवार रात में बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। एक घर में तो बदमाशों ने मां–बेटी को बंधक बनाकर, तमंचे के दम पर मारपीट करते हुए लाखों रुपये के सोने–चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली। गांव की पीड़िता रुक्मणी देवी के अनुसार, रात करीब दो बजे चार बदमाश कमरे में घुस आए।