भोपाल–विदिशा स्टेट हाईवे-18 पर स्थित बालमपुर मिलिट्री स्टेशन कैंप के सामने शनिवार सुबह करीब 8 बजे घने कोहरे के कारण एक डंपर और 407 वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में 407 वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे यह दुर्घटना हुई। राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।