सपोटरा: नरेश मीणा पर राजनीतिक द्वेषता के चलते सपोटरा थाने में दर्ज मुकदमे को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सपोटरा उपखंड के जोडली गाँव में 21 नबंवर को डूंगरी बांध को निरस्त करने की मांग को लेकर आयोजित महापंचायत में हाल ही में अंता विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा के द्वारा डूंगरी बांध को निरस्त करने को लेकर दिए बयान के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापसी लेने व हर हाल में सरकार की बांध निर्माण की दमनकारी नीति का जमकर विरोध कर सपोटरा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।