मंझनपुर: मंझनपुर पुलिस कार्यालय के पास रोड पर बाइक और कार की भिड़ंत, बाइक सवार घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
कौशाम्बी जिले के मंझनपुर मुख्यालय स्थित पुलिस कार्यालय के पास तेज रफ्तार बाइक और कार में भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही मंझनपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को मंझनपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं बाइक छतिग्रस्त हो गई है। और कार में भी नुकसान हुआ है।