नौतन: दियारा क्षेत्र के छात्रों को सौगात, मंगलपुर गुदरिया पंचायत में पुस्तकालय, शौचालय व वाई-फाई का उद्घाटन
नौतन प्रखंड के दियारा सूदूरवर्ती क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। शुक्रवार को दोपहर करीब एक बजे मंगलपुर गुदरिया पंचायत भवन में पुस्तकालय, शौचालय एवं वाई-फाई सुविधा का विधिवत उद्घाटन किया गया। इससे अब ग्रामीण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए पंचायत से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।